|
लेकिन सेना का मनोबल तोड़ने पर जुटी है सरकार
26 सितम्बर को सांबा में सेना शिविर पर आतंकवादी हमले में इन पंक्तियों के लिखे जाने तक एक ले. कर्नल और चार पुलिस वालो सहित 12 लोगों की जान जा चुकी है। हमले से पहले आतंकवादियों ने कठुआ के पुलिसथाने पर हमला करके 2 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद उन्होंने सांबा सैन्य शिविर पर हमला बोला था। एक तरफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से द्विपक्षयी वार्ता को आतुर हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकी जम्मू-कश्मीर में जिहाद जारी रखे हुए हैं। भारत के तमाम विपक्षी दलों के पाकिस्तान से बातचीत न करने की सलाह के बाद भी सिंह शरीफ से मिलने का मन बनाकर ही गए थे। शायद ऐसी सरकार की शह पर ही जम्मू-कश्मीर में सेना का मनोबल गिराने की साजिश का रची जा रही हैं। अलगाववादी तव्वों से लेकर से लेकर राज्य सरकार तक इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रही है। इस बार पूर्व सेनाघ्यक्ष जनरल वी के सिंह पर जम्मू-कश्मीर सरकार को गिराने की साजिश के आरोप लगते ही अलगाववादी तव्वों ने सेना के खिलाफ बयानबाजी प्रारम्भ कर दी,जब कि पूर्व सेनाघ्यक्ष ने इस प्रकार के आरोपांे को बेतुका एवं निराधार सा कहा है। उल्लेखनीय है कि इस राज्य में अलगाववादी ही नहीं अपितु अपने को मुख्यधारा में बताने वाले कई राजनेता पहले से ही सेना के विरूद्व दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं। सुरक्षाबलों के विशेष अधिकार समाप्त करने से लेकर उपद्रवग्रस्त घाटी तथा अन्य क्षे़त्रांे से सेैनिकों को हटाने तक की मांग करते रहे हैं ।
इन सबके विपरीत भाजपा तथा अन्य राष्ट्रवादी नेताओं ने सेना को इस प्रकार के विवादों में घसीटने की कड़ी निंदा की हैंं। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी तथा सीमा पार स्थित उग्रवादी शिविरों में बढ़ती गतिविधियों के साथ ही घाटी में विघटनकारी गतिविधियों में इस वर्ष काफी तीव्रता से बढ़ोत्तरी हुई हैं, ऐसे में सुरक्षा प्रबंधो को शक्तिशाली करने की बजाय ऐसे गलत आरोपांे से सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने की बुरी तरह घाटी में साजिश चल रही हैं। यद्यपि कुछ जानकार लोगों का मानना है कि ऐसे आरोपांे का प्रचार करने के लिए देशद्रोही तव्वों को दुष्प्रचार करने की सामग्री उपलब्ध करायी जा रही हैं,जो न तो देश हित में हैं और न ही सेना के हित में है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ