|
तिरुचिरापल्ली में विशाल रैली
गत 26 सितम्बर को श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक विशाल रैली को संबोधित किया। रैली में एक लाख से ज्यादा लोग उन्हें सुनने आए और दिलचस्प बात यह रही कि रैली में प्रवेश के लिए 10 रु. का शुल्क रखा गया था। लेकिन फिर भी उत्साह हिलोंरे ले रहा था। श्री मोदी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कंेन्द्र सरकार की देश विरोधी नीतियों पर जमकर प्रहार किए । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश की जनता को जवाब दें कि उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण कौन है देश का स्वाभिमान या पाकिस्तान से बातचीत? श्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दिन-रात आतंकवादी हमारे सेना के जवानों और लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं और हमारे प्रधानमंत्री भारत की आम जनता को एक रटा रटाया बयान देंते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा । पर अब ऐंसे बयानों से काम चलने वाला नही है। क्या वजह है कि पाकिस्तानी सेना साीमा पर हमारे सैनिकों को मौत के घाट उतारती है और हमारी सरकार सिर्फ चुप रहकर नजारा देखती है ?अब समय आ गया है कि आतंकियों को मंुहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिये, ताकि पुन: ऐसी कोई घटना न घट सके। प्रतिनिधि
भोपाल महाकुंभ की झलकियां
० भाजपा ने दावा किया है कि भोपाल में 25 सितंबर को आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ दुनिया का अब तक सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन है। इस दावे को रिकार्ड में दर्ज करने के लिए भाजपा ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों से आग्रह किया है।
० कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचने के लिए सात हजार बसें और छोटे वाहन लगाए गए थे, जबकि 12 विशेष रेल गाडि़यां चलाई गई थींं।
० 60 एकड़ में बने महाकुंभ के पंडाल में 100 गुणा 120 वर्ग फीट का मंच बना था। महाकुंभ में 52 एलईडी स्क्रीन लगाई गई थीं। महाकुंभ का इंटरनेट से सीधा प्रसारण भी किया गया। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं की केसरिया साड़ी के कारण पूरा मैदान केसरिया दिख रहा था।
० लाखों कार्यकर्ताओं के बीच नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और मतभेद की सभी अटकलों को खारिज कर दिया।
टिप्पणियाँ