|
मुजफ्फरनगर हिंसा, विशेषकर जॉली गंग नहर पुल के नरसंहार की प्रतिक्रिया समीपवर्ती जिलों में भी हुई। बागपत में कई जगह घटनाएं हुईं हैं। गहरे तनावग्रस्त किरठल ग्राम में पुलिस ने 12 सितम्बर को तलाशी अभियान चलाया तो रोजुद्दीन के घर से एके-47 के कारतूसों की बरामदगी ने खुफिया एजेंसियों को जगा दिया है। पर आश्चर्यजनक यह है कि तलाशी अभियान बीच में ही रोक दिया गया। बताया जाता है कि 'ऊपर से'दबाव पड़ा है।
टिप्पणियाँ