मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जम्मू में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
|
जम्मू में गूंजे 'वन्देमातरम' और 'भारतमाता की जय' के उद्घोष
धारा 370 को हटाने की मांग
1962 में जवाहरलाल नेहरू ने कहा था-'चीन द्वारा (लद्दाख में) कब्जाई गई भूमि पर तो घास का तिनका भी नहीं उगता'। नेहरू के लिए वह केवल भूमि थी। पर हमारे लिए तो यह मां और मातृभूमि है। हम मां और मातृभूमि का सौदा किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। -इन्द्रेश कुमार
अगर जम्मू–कश्मीर का विकास नहीं हो रहा तो इसके लिए धारा 370 ही जिम्मेदार है। इस धारा ने केवल सौ–डेढ़ सौ परिवारों का ही भला किया है। इसको तुरंत हटाने की आवश्यकता है। -शाहनवाज हुसैन
शफीकुर्रहमान बर्क को बर्खास्त करो: विहिप
राष्ट्रगीत वंदेमातरम् का बहिष्कार कर संसद से बाहर आने वाले बसपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को गिरफ्तार कर उसकी संसद सदस्यता भंग की जाए। उक्त मांग करते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने सांसद के इस आचरण को देशद्रोह की संज्ञा दी है। इन्द्रप्रस्थ विहिप के महामंत्री श्री सत्येन्द्र मोहन ने कहा कि देश के लोकतंत्र के मन्दिर में एक सांसद का यह व्यवहार धार्मिक उन्माद बढ़ाने वाला तथा देश के मुस्लिम समुदाय में वन्देमातरम् के प्रति घृणा उत्पन्न करने वाला है। अत: ऐसे अलगाववादी व कट्टरपंथी सांसद पर तुरन्त कार्रवाई करना नितान्त आवश्यक है। इस संबंध में परिषद ने एक प्रस्ताव भी पारित किया है।
एक तरफ जहां देश में शफीकुर्रहमान बर्क जैसे सांसद वन्देमातरम का अपमान कर भरी संसद से उठकर चले जाते हैं, वहीं दूसरी ओर देश के कोने-कोने से आए मुस्लिम भाई-बहन जम्मू में वन्देमातरम का शंखनाद कर भारतमाता की जय कर रहे हैं। यह नजारा गत दिनों जम्मू में देखने को मिला। अवसर था मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का। 'हम हिन्दुस्तानी-जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का' विषय पर आयोजित सम्मेलन में देशभर के करीब 200 मुस्लिम बंधुओं ने भाग लिया।
दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन जम्मू क्लब के सभागार में हुआ। समारोह में रा.स्व.संघ के अ.भा. कार्यकारी मंडल के सदस्य एवं मंच के संरक्षक श्री इन्द्रेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्री शाहनवाज हुसैन, तकसीम उर्दू अखबार के संपादक श्री सुहैल काजमी, मंच के कश्मीर के संयोजक श्री नजीर मीर, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम अशर्फी मंचासीन थे। कार्यक्रम में मुस्लिम मंच की वेबसाइट www. muslimrashtriyamanch.org का लोकार्पण भी किया गया।
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में मंच के संयोजक मोहम्मद अफजाल, जम्मू के जाने-माने मुस्लिम बुद्धिजीवी श्री खालिद हुसैन, भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री श्री रामलाल आदि ने संबोधित किया। करीब-करीब सभी वत्ताओं ने धारा 370 को हटाने की पुरजोर मांग की। Ê´É®úÉMÉ पाचपोर
गोपालन का प्रशिक्षण
गत दिनों हरियाणा में अनेक स्थानों पर गोपालन और गोसंरक्षण हेतु कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। इनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
महेन्द्रगढ़ में दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष श्री कांति लाल सैनी ने किया। कार्यशाला में गो-पालन, गो-संवर्धन, गो-चिकित्सा, गो आधारित खेती, पंचगव्य के उत्पादन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण डभ गांव के प्रसिद्ध किसान श्रीकृष्ण कुमार जाखड़ ने दिया। राजस्थान के श्री नौरंग लाल शर्मा ने विभिन्न पंचगव्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में रा.स्व.संघ के अ.भा. कार्यकारी मण्डल के सदस्य श्री शंकर लाल विशेष रूप से उपस्थित थे। यहां नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, तोशाम और बहल के लोगों ने भाग लिया। महेन्द्रगढ़ की तरह ही कार्यशाला सिरसा, जींद, अम्बाला में भी संपन्न हुईं।
केशव माधव रक्तकोष हेतु रक्तदान
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की स्मृति में गत 10 मई को बरेली (उ.प्रदेश) स्थित केशव-माधव ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नवनिर्माण जनकल्याण विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिनिधि
रांची में सरना–सनातन महासम्मेलन
वनवासियों ने लिया एकजुट होने का संकल्प
'भारतीय जनमानस सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम् में आस्था रखता आया है और हमें गर्व है कि हम उस महान संस्कार और संस्कृति के वाहक हैं। विशेषकर झारखंड को तो सृष्टि ने अनुपम वरदान दिया है जिसके फलस्वरूप यहां की धरती रत्नगर्भा है। यहां सरना-सनातन, धर्म-संस्कृति का अनूठा मिलन है। हमें इस समाज के संस्कार, संस्कृति, जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा।' उक्त बातें हिन्दू जागरण मंच द्वारा गत 10 मई को रांची में आयोजित सरना-सनातन महासम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने कहीं। महासम्मेलन में 6 हजार से अधिक वनवासी बंधुओं एवं आम नागरिकों ने भाग लिया।
श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि आज देश में शिक्षा है, संपन्नता है, वैज्ञानिक सोच भी है किन्तु हम मनुष्य नहीं बन पा रहे हैं। सरना-सनातन विश्व के महानतम संस्कार और संस्कृति का वाहक है और हमसब सौभाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म पहले तो भारत और दूसरे सरना-सनातन परिवार में हुआ।
महासम्मेलन में 200 पाहन-पुजार को धोती वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रतिष्ठित पाहन श्री गंगा टाना भगत ने की। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के अलावा सरना सनातन समाज के लिए कार्य कर रहे संगठन-योग वेदान्त समिति, रामनवमी अखाड़ा, एकल विद्यालय योजना आदि के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। महासम्मेलन की सफलता के लिए ग्रामीणों ने एक किलो चावल, 11 रुपए एवं सूखी लकड़ी का एक टुकड़ा दिया था। विसंके, झारखंड
'भारत–चीन संबंध और तिब्बत मुक्ति साधना' लोकार्पित
गत 9 मई को दिल्ली के दीनदयाल शोध संस्थान में 'भारत-चीन संबंध और तिब्बत मुक्ति साधना' पुस्तक का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रा.स्व.संघ, दिल्ली के सह प्रांत संघचालक ने की। इस अवसर के चित्र में हैं (बाएं से) श्री आर.पी. सिंह, डा. श्याम सुंदर अग्रवाल, श्री नितिन गडकरी, डा. कुलदीप चन्द अग्निहोत्री, श्री यशी फुंछोक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच, दिल्ली के अध्यक्ष श्री पंकज गोयल।
टिप्पणियाँ