सड़कों पर उतरे हजारों लोग
|
जोधपुर
असम में हुई हिंसा के विरुद्ध विहिप का विरोध प्रदर्शन
विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में गत दिनों जोधपुर में असम में बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा हिन्दुओ पर किए गए अत्याचार तथा बंगलादेशी घुसपेठियों के समर्थन में देश में जगह-जगह हुए हिंसक आन्दोलनों के विरुद्ध धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में करीब दस हजार लोगों ने भाग लिया। इनमें महिलाओ की भागीदारी भी बड़ी संख्या में थी। धरने में संत अमृतराम, सैनाचार्य अचलानंद गिरि, संत रामप्रसाद, संत हरिराम, संत राम प्रकाश, वाल्मीकि संत तारूनाथ व प्रमुख ग्रंथी जयपालसिंह सहित पचास से ज्यादा संत शामिल रहे।
असम में बंगलादेशी घुसपैठियों की हिंसा के विरोध व राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए विहिप सहित जोधपुर के प्रमुख संगठनों ने धरना दिया। धरने के बाद संतों की अगुआई में रैली निकाली गई। इस संबंध में विहिप एवं अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारी बंगलादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने व केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लगाते चल रहे थे।
राजस्थान के पाली में भी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में मौन रैली निकालकर रोष जताया गया। जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर रैली में शामिल हजारों लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ