'कारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में कार्यक्रमअनमोल है शहीदों की शहादत
|
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
श्री इन्द्रेश कुमार तथा मंचस्थ अतिथिगण
'कारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
–इन्द्रेश कुमार, सदस्य, अ.भा.कार्यकारी मंडल, रा.स्व.संघ
शहीद किसी जाति-बिरादरी का नहीं होता, बल्कि देश और समाज का हीरा होता है। शहीद की शहादत अनमोल है। उक्त उद्गार रा.स्व.संघ के अ.भा.कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री इन्द्रेश कुमार ने गत दिनों दिल्ली में 'कारगिल विजय दिवस' के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सामाजिक संस्था 'ए.बी.बी.पी.' के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आर्य कन्या गुरुकुल की बच्चियों ने 'उठ जवान आज तेरे राष्ट्र की पुकार है….' और एक अन्य विद्यालय के बच्चों ने वंदेमातरम् गीत पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभागार में उपस्थित गण्यमान्य लोगों का मन मोह लिया।
श्री इन्द्रेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद की शहादत देश की आन-बान-शान है। इस अवसर पर श्री इन्द्रेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर पर आई वार्ताकारों की रपट के संबंध में कहा कि यह रपट अलगाववादियों का खुला समर्थन करती है। यह पूरी तरह से देश विरोधी है। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ