बंगलादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध अभियान चलाएं
|
–डा. प्रवीण भाई तोगड़िया,
कार्यकारी अध्यक्ष, विहिप
बंगलादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध अभियान चलाएं
विगत दिनों असम में हुई हिंसा के बाद विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कोकराझार और आसपास के क्षेत्र का दौरा किया। साथ-साथ उन्होंने पीड़ित बन्धुओं को सहायता देने का आश्वासन देते हुए वस्त्र, अन्न एवं दवाई का वितरण भी किया।
दौरा करने के बाद डा. तोगड़िया ने कहा कि सिर्फ वोट के लालच में केन्द्र एवं राज्य सरकारों ने 4 करोड़ बंगलादेशी घुसपैठियों को असम, उत्तर पूर्वांचल और भारत के अन्य राज्यों में बसने दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालकर घुसपैठियों को बसाया गया है।
डा. तोगड़िया ने कहा कि गत कई दशकों से बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठिए अनुसूचित जाति एवं अन्य हिन्दुओं के खेत, घर और गांवों पर कब्जा करके हिन्दुओं को भगाने में लगे हुए हैं। कारबी, आंगलौंग, खासी, जयंतिया, बोडो, दिमासा एवं 50 से ज्यादा जनजाति के खेत, घर और जीवन पर निरन्तर हमलों से खतरा खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है कि शताब्दियों से अपने घरों में रहने वाले जनजाति और अन्य हिन्दू आज शरणार्थी शिविर में रहने के लिए बाध्य हो गए हैं।
डा. तोगड़िया ने असम को एक होकर बंगलादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध अभियान प्रारम्भ करने का आह्वान करते हुए कहा कि 'असमिया, बांग्ला, हिन्दी, नेपाली, जनजाति एवं गैर मुस्लिम सभी को अपने मतभेद भुलाकर गांव से लेकर शहर तक बंगलादेशियों को भगाने का महाअभियान प्रारम्भ करना चाहिए। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ