|
जिस समय देशभर में अनाज, विशेषकर चावल और गेहूं दिनोंदिन महंगा होता जा रहा है, ऐसे में अवैध तरीके से भारत से बंगलादेश ले जाए जा रहे 4 हजार कुन्टल गेहूं को बंगलादेशी जहाज के साथ कोलकाता बन्दरगाह पर जब्त कर लिया गया है। कोलकाता पुलिस के प्रवर्तन विभाग ने जहाज के साथ-साथ 36 ट्रकों को भी जब्त किया है। इस संबंध में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक बंगलादेशी भी है। जब्त किए गए खाद्य पदार्थों की कुल कीमत 10 करोड़ रु. बतायी जा रही है। पूछताछ में कई मामले सामने आए हैं। वह सारा गेहूं कोलकाता के खिदिरपुर बन्दरगाह के निकट बजबज में भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से लाया गया था। यह सारा गेहूं राशन की दुकानों में गरीबी की रेखा के नीचे वालों, अंत्योदय योजना एवं मध्यान्ह भोजन योजना के लिए आवंटित किया गया था। प्रवर्तन विभाग के उपायुक्त देवव्रत दास ने बताया कि गत 28 जुलाई की सुबह सूचना मिलते ही उनके विभाग ने वहां जाकर धावा बोला। यह गेहूं तीन मिलों में पिसाई के लिए जाना चाहिए था, लेकिन चोरी-छिपे बंगलादेश भेजा जा रहा था। उन तीनों मिलों को काली सूची में डाल दिया गया है। राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में एक 6 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन कर दिया गया है। इस दौरन दक्षिण चौबीस परगना जिले के खाद्य आयुक्त को निलंबित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ