कवर पर
|
केरल
माक्र्सवादियों की घिनौनी करतूत
* प्रदीप कुमार
केरल में माक्र्सवादियों द्वारा रा.स्व.संघ के स्वयंसेवकों की हत्या का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों त्रिशूर के एक स्वयंसेवक की माक्र्सवादियों ने हत्या कर दी। संघ के इस स्वयंसेवक की हत्या के बाद त्रिशूर में तनाव की स्थिति बन गई। जगह-जगह जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए।
त्रिशूर के पवारती स्थित मुल्लसरी निवासी 24 वर्षीय शेरोन की गत 20 जनवरी को माक्र्सवादी गुंडों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। शेरोन संघ की स्थानीय शाखा के कार्यवाह थे तथा हाल ही में एक खाड़ी देश से रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम पूर्ण करके भारत लौटे थे।
शेरोन पर माक्र्सवादी गुंडों ने उस समय हमला किया जब वह अपने मित्रों के साथ रात में घर वापस जा रहे थे। रास्ते में दीवार पर पोस्टर चिपका रहे माक्र्सवादी गुंडों से शेरोन की किसी बात पर झड़प हो गई। इसी झड़प के दौरान शेरोन को इन गुंडों ने चाकू मार दिया। खून से लथपथ शेरोन को त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। चाकू लगने के कारण शेरोन के फेफड़े और यकृत में गंभीर चोटें लगी थीं।
संघ के स्वयंसेवक की हत्या की इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई। जगह-जगह जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके चलते प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हत्या के विरोध में मुल्लसरी, पवारती और इसके आसपास की दुकानें, व्यावसायिक परिसर बंद रहे।
टिप्पणियाँ