|
देशभक्ति के मधुर गीतों पर झूमते लोग, भारतमाता और गोमाता के जयकारों से गूंजता प्रभामंडल। यह दृश्य था, गत 15 मार्च को भीलवाड़ा (राजस्थान) के चित्रकुटधाम में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित “एक शाम गोमाता के नाम” भजन संध्या का। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रकाश माली के गीतों ने उपस्थित श्रोतागणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध राजस्थानी गीत “मायड़ थारो वो पूत कठे वो मेवाड़ी सरदार कठे” गीत का लोगों ने दोहराव कर भरपूर साथ दिया।देश में गोमाता की बदहाली और सांस्कृतिक हमलों से युवा पीढ़ी को बचाने वाले संदेशों को देने के साथ-साथ श्री प्रकाश माली ने पिछले दिनों सम्पन्न हुई अद्भुत 108 दिवसीय “विश्व मंगल गो-ग्राम यात्रा” पर भी प्रकाश डाला। देर रात तक चली गोमाता के प्रति समर्पित इस भजन संध्या में “जय मां धरती, जय गोमाता” आदि भजन सुनाकर गायकों ने गोमता के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। वहीं जोगणियां माता और रामदेवजी के भजनों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री नीरज मानसिंह आदि महानुभावों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री नीलम सिंह भी उपस्थित थीं। द प्रतिनिधि33
टिप्पणियाँ