|
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुल्लम जिला स्थित शम्शाम तथा गिरिवासी गांव के 30 मतांतरित बंधुओं की विश्व हिन्दू परिषद्, पूर्व आंध्र के कार्यकर्ताओं द्वारा गत दिनों एक कार्यक्रम में ससम्मान स्वधर्म वापसी कराई। ये बंधु कुछ वर्ष पूर्व लोभ-लालच तथा डर के कारण ईसाई मत में मतांतरित हो गए थे। कार्यक्रम में इन बंधुओं का शुद्धिकरण हवन कराकर किया गया। कार्यक्रम में पूर्व आंध्र प्रांत के धर्म-प्रसार प्रमुख श्री डी. संजीवथ्य ने स्वधर्म में वापस हुए लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर विहिप के कार्यकर्ताओं सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे। द प्रतिनिधि34
टिप्पणियाँ