|
वरुण गांधी की हत्या के लिए छोटा शकील ने मंगलौर स्थित अपने शार्प शूटर राशिद मलबारी से 15 मार्च को फोन पर जो कुछ कहा वह यहां प्रस्तुत है।राशिद मलबारी-सलाम वालेकुम भाईछोटा शकील-वालेकुम…उस लड़के को देखो…28 को कोर्ट जाएगा…ये काम होना है…समझकर…अपने सब लोग डरे हुए हैं…काम होना है…साला बीमार है दवा मांग रहा है…ठीक से दो उसको।राशिद मलबारी-भाई मुश्किल है…पीलीभीत दूर है और ठुल्ले ज्यादा हैं…वहां अपना कोई हमसफर भी नहीं है…है न भाई!छोटा शकील-आदमी, घोड़ा, गाड़ी गाजियाबाद में मिल जाएगा…दो गिटार हैं ठीक से बजाओ (यानी हथियार और आदमी मिल जाएंगे, दो गिटार का मतलब दो ए के 47 राइफलें)राशिद मलबारी-ठीक है, पर भाई वो मुत्तालिक का बोला था न, वो भी ठीक रहेगा यहां मंगलौर में।छोटा शकील- ये कौन है?राशिद मलबारी-भाई वो रामसेना वाला,…आर.एस.एस का है।छोटा शकील-नहीं डबल नहीं, कौन जानता है उसे…पहले उसको दो…क्या? वो वरुण…बाकी सब हो जाएगा…तुम निकलो…खुदा हाफिज।इसके बाद छोटा शकील ने 18 मार्च और 21 मार्च को राशिद मलबारी से बात की जिसमें उसने उसको पीलीभीत जाने और गाजियाबाद में हथियार आदि मिल जाने का निर्देश दिया था।8
टिप्पणियाँ