|
प्रज्ञा, कक्षा-6, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, मायापुरी, नई दिल्ली इस तरह की अपनी बनाई पेंटिंग आप भी भेज सकते हैं। प्रकाशित पेंटिंग पर पुरस्कार भी मिलेगा।प्रिय बाल-गोपाल!आप सब पिछले कुछ दिनों से “बाल मन” स्तम्भ में बच्चों से जुड़े प्रसंगों को पढ़ रहे हैं। उस समय बड़ा अच्छा लगता है जब कोई पाठक इस स्तम्भ की प्रशंसा करता है, स्नेह भरा सुझाव भेजता है। आप सबके सुझावों को देखते हुए ही इस स्तम्भ का विस्तार किया जा रहा है। अब इस स्तम्भ को रंगीन पृष्ठ पर देते हुए इसमें बच्चों को भी शामिल किया जा रहा है। बच्चे स्वरचित कविता, कहानी, रंगीन पेंटिंग, ज्ञान-प्रश्नोत्तरी आदि इस स्तम्भ के लिए भेज सकते हैं। साथ में अपना रंगीन छायाचित्र, दूरभाष संख्या, पूरा पता, किस कक्षा में पढ़ते हैं, विद्यालय का नाम आदि जानकारी भी दें।प्रकाशित रचनाओं पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। फिर देर किस बात की? अभी कलम उठाइए और हमें अपनी रचना और कृति निम्न पते पर भेजिए-16
टिप्पणियाँ