|
वीर धनुषधारी का, वह था सुन्दर बेटा।चक्रव्यूह में घिर कर, जिसने निज को भेंटा।।जन्म-पूर्व से सीखी, जिसने युद्ध-कला थी।कहो कौन वह, जिसकी माता द्रुपद-सुता थी?वे शिक्षक थे सौम्य दयामय, और ज्ञान के सागर।कहो, कौन वे जन्मे थे जो, बंगाली धरती पर?उत्तर 1. अभिमन्यु 2. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर15
टिप्पणियाँ