|
गोपाल गोलोक धाम समिति, के तत्वावधान में पिछले दिनों देहरादून में हिमालय के प्रसिद्ध संत गोपालमणि ने सात दिन तक गो कथा की। इसमें शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया। कथा के दौरान उन्होंने देश के पौराणिक शास्त्रों में जहां-जहां गाय का उल्लेख हुआ है, उसका महत्व बताते हुए विषद् चर्चा की। उन्होंने अनेक प्रमाण देते हुए बताया कि सभी तीर्थों, जपतप, हरिसेवा से जो पुण्य प्राप्त होता है, वह सब मात्र गो सेवा करने से प्राप्त हो जाता है। कथा के आयोजकों ने बताया कि संत गोपालमणि अब तक 34 स्थानों पर गो कथा कर चुके हैं और उनका संकल्प है कि वे देशभर में जनमानस के सम्मुख जाकर ग्राम, नगर सभी स्थानों पर गो कथा करेंगे। द प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ