|
हिन्दी भाषा को बचाएंशैलीकारों के शैलीकार, स्वतंत्रता सेनानी एवं पत्रकार पद्मश्री डा. कन्हैयालाल मिश्र “प्रभाकर” की स्मृति में स्थापित “शैलीकार सम्मान” देश के प्रसिद्ध पत्रकार एवं लेखक श्री प्रभाष जोशी को प्रदान किया गया। स्व. प्रभाकर जी की जन्मशती पर उपराष्ट्रपति निवास में गत माह (6 जून को) आयोजित एक समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि थे उपराष्ट्रपति श्री भैरोंसिंह शेखावत।इस अवसर पर उपस्थित विद्वतजनों को सम्बोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने साहित्यकारों और पत्रकारों का आह्वान किया कि वे साहित्य और शैली के घेरे से बाहर निकलकर पहले भाषा को बचाएं, क्योंकि हिन्दी सुरक्षित रहेगी तभी देश का विकास होगा। प्रतिनिधि22
टिप्पणियाँ