|
कन्या भ्रूण हत्याकैसे रुके ये पाप? कौन है जिम्मेदार?एक तरफ तो हम नवरात्रों में देवी की पूजा करते हैं दूसरी ओर वह गर्भ में आए तो उसकी हत्या कर देते हैं। देश के अनेक प्रांतों से लगातार यह समाचार आ रहे हैं कि बालक-बालिकाओं का जनसंख्या अनुपात तेजी से घट रहा है। वह दिन दूर नहीं जब हम बेटियों के लिए, बहुओं और दुल्हनों के लिए तरस जाएंगे। आखिर बेटी की भ्रूण हत्या के लिए जिम्मेदार कौन है, कैसे मिटेगा यह जघन्य पाप हमारे सर से? तो हमें लिख भेजिए अपने विचार लगभग 250 शब्दों में। नाम, पता लिखें और हां, अपना रंगीन फोटो भेजना न भूलें। चुने गए पत्रों पर 250/- रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।23
टिप्पणियाँ