|
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान7 से 13 मई, 2006मेष:(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,आ)मंगल के साथ बृहस्पति का अंशात्मक त्रिकोणीय योग हो रहा है। आप विपत्ति का धैर्य से सामना करें। मंगलवार-बुधवार को सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। यात्रा में सतर्क रहें।शुभ दिनांक – 11, 12वृषभ: (इ,उ,ए,ओ,वा,वू,वी,वे,वो) राशि के स्वामी शुक्र के साथ शनि का अंशात्मक त्रिकोणीय योग हो रहा है। सप्ताह के शुरू में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मंगलवार से प्रगति होती रहेगी तथा मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी।शुभ दिनांक 9, 10मिथुन:(का,की,कू,के,को,की,घ,ड़,छा,हा) राशि के स्वामी बुध के साथ बृहस्पति की अंशात्मक प्रतियुती हो रही है। समय कठिन चल रहा है। यात्रा में सतर्क रहें। मंगलवार-बुधवार को महत्वपूर्ण कार्यों में बाधाएं आने की संभावना है। विरोधी कठिनाई पैदा कर सकते हैं।शुभ दिनांक – 7, 12कर्क: (ही, हू,हे,हो,डा,डे,डी,डू,डो) राशि के स्वामी चंद्रमा के साथ शनि का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण काम समाप्त कर लें। नौकरी में वरिष्ठ प्रशंसा करेंगे लेकिन बृहस्पतिवार-शुक्रवार को विरोधी कठिनाई पैदा कर सकते हैं।शुभ दिनांक-8, 10सिंह: (मा,मी,मू,मे,मो,ट,टा,टी,टे,टु) राशि के स्वामी सूर्य के साथ नेपच्यून का अंशात्मक केंद्रयोग हो रहा है। अब आप नौकरी में सफलता की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। आपके शत्रु के दुराचार का समय समाप्त हो रहा है। नौकरी में वरिष्ठों से प्रोत्साहन मिलेगा।शुभ दिनांक 10, 11कन्या: (टो,पा,पी,पु,पे,पो,षा,णा,ठा) राशि के स्वामी बुध के साथ शनि का अंशात्मक केन्द्रयोग हो रहा है। रविवार को दाम्पत्य जीवन में तनाव की संभावना है। सोमवार को विरोधी कठिनाई पैदा कर सकते हैं। अधिक भाग-दौड़ के कारण अस्वस्थ रहेंगे। मंगलवार से सभी क्षेत्रों में सफलता मिलने की संभावना है।शुभ दिनांक 10, 11तुला: (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) शुक्र के साथ शनि का अंशात्मक त्रिकोणीय योग हो रहा है। सप्ताह के शुरू में नौकरी-व्यवसाय तथा राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्रों में विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। खान-पान में सावधान रहें। मंगलवार-बुधवार को तनाव की संभावना है। शुभ दिनांक – 11, 12वृश्चिक :(तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू) मंगल के साथ बृहस्पति का अंशात्मक त्रिकोणीय योग हो रहा है। भाग्य के बिना उच्च कुल में जन्म लेने से भी सुख नहीं मिलता है, लेकिन अब आप सभी क्षेत्रों में सफल होंगे। आर्थिक व्यावसायिक चिंताएं समाप्त होंगी।शुभ दिनांक – 9, 10धनु: (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फा,ढा,भे) राशि के स्वामी बृहस्पति के साथ चंद्रमा का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। सप्ताह के शुरू में महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें। कला तथा साहित्य में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। सप्ताह के अंत में व्यावसायिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।शुभ दिनांक 10, 11मकर: (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी) चंद्रमा के साथ शनि का अंशात्मक लाभयोग हो रहा है। नौकरी-व्यवसाय और राजनीति में खट्टे-मीठे अनुभव आते रहेंगे। महत्वपूर्ण कार्य सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में ही कर लें। नई जिम्मेदारियां न उठाएं।शुभ दिनांक 1, 10कुंभ: (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,दा) बुधवार को सूर्य के साथ चंद्रमा का अंशात्मक षडष्टक योग हो रहा है। मंगलवार-बुधवार को सभी क्षेत्रों में तनाव की संभावना है। नौकरी में वरिष्ठों से प्रोत्साहन मिलेगा, आर्थिक चिंता मिटेगी और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।शुभ दिनांक 11, 12मीन: (दी,दू,झा,ञा,था,दे,दो,चा,ची) राशि के स्वामी बृहस्पति के साथ व्यवसाय के कारक ग्रह बुध की अंशात्मक प्रतियुती हो रही है। आर्थिक व व्यावसायिक चिताएं समाप्त होंगी। इस सप्ताह आप जो चाहते हैं वही होगा। सप्ताह के अंत में मन प्रसन्न रहेगा।शुभ दिनांक – 9, 1024
टिप्पणियाँ