|
“मनोरमा न्यूज” समाचार चैनल
केरल के सुप्रसिद्ध मलयालम दैनिक मलयाला मनोरमा ने अब एक अपना समाचार चैनल “मनोरमा न्यूज” शुरू किया है। कोच्चि में गत 17 अगस्त को इस नए चैनल का उद्घाटन किया गया। इस दिन मलयाली नव वर्ष भी मनाया जाता है। मनोरमा समूह के 40 प्रकाशनों की कड़ी में यह समाचार चैनल भी जुड़ गया है। “मनोरमा न्यूज” उच्च तकनीकी और बेहतर संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके देश-दुनिया की ताजातरीन खबरें पहुंचाने का दावा कर रहा है। इलेक्ट्रानिक न्यूज प्रोडक्शन सिस्टम और डिजिटल सेटेलाइट न्यूज गैदरिंग तकनीक तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, कोझीकोड, नई दिल्ली और मुम्बई सहित केरल के सभी 14 जिला ब्यूरो कार्यालयों को आपस में जोड़कर ताजा समाचार उपलब्ध कराएगी। तिरुअनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड केन्द्रों से हर घंटे छह क्षेत्रीय समाचार प्रसारण होगा। मनोरमा न्यूज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं अनिल जार्ज, समाचार निदेशक हैं जानी लूकोस एवं के.पी. जयदीप कोआर्डिनेटिंग संपादक बनाए गए हैं और कार्यक्रम प्रमुख हैं जूड अट्टीपेट्टी। केरल में पहले ही कई मलयाली समाचार चैनल हैं, उनमें अब मनोरमा न्यूज के जुड़ जाने से लोगों में एक उत्सुकता तो है, पर यह कितने दर्शकों में अपनी जगह बना पाएगा, यह समय ही बताएगा। -प्रतिनिधि
33
टिप्पणियाँ