|
निबन्ध प्रतियोगिताश्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकरराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य श्री गुरुजी के जन्मशताब्दी वर्ष में राष्ट्रधर्म (मासिक) तथा विद्या भारती अ.भा. शिक्षा संस्थान की ओर से एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि क्रमश: 11,000 रुपए, 8,000 रुपए, 5,000 रुपए तथा 2,000 रुपए है। प्रवेश पत्र एवं नियमावली 30-08-2005 से पूर्व पांच रुपए का डाक-टिकट लगा लिफाफा भेजकर संयोजक (निबन्ध प्रतियोगिता), राष्ट्रधर्म मासिक, संस्कृति भवन, राजेन्द्र नगर, लखनऊ -226004 से प्राप्त की जा सकती है।NEWS
टिप्पणियाँ