|
गोमूत्र- अर्क की उपयोगिता पर अमरीकी पेटेन्टवि.सं.के., नागपुरमहज 3 वर्ष पूर्व की बात है जब सन् 2002 में एन्टी बायोटिक तथा एन्टी फंगस औषधियों में गोमूत्र-अर्क के विशेष प्रभाव की पुष्टि करने वाला अमरीकी पेटेन्ट देवलापार गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र, नागपुर को प्राप्त हुआ था। अब कैन्सर के इलाज और रोकथाम के लिए औषधियों में गोमूत्र की असाधारण उपयोगिता के अनुसंधान पर पुन: केन्द्र को अमरीकी पेटेन्ट प्राप्त हुआ है।इस संबंध में गोविज्ञान अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी श्री सुनील मान सिंह ने बताया है कि शरीर की रोग-प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाने में गोमूत्र-अर्क अत्यंत उपयोगी पाया गया है। गोमूत्र अर्क के प्रयोग द्वारा केरल के डा. सत्य शंकर बरमूडी (कसर- बीड) ने कर्क (कैन्सर) रोग से ग्रस्त अनेक व्यक्तियों को स्वस्थ कर दिया। श्री सुनील के अनुसार, “अनेक वर्षों से अनुसंधान में रत वैद्यों और विशेषज्ञों के कार्य पर अमरीकी पेटेन्ट के मिलने से गोवंश की रक्षा और उसके द्वारा प्रदत्त पंचगव्य के सन्दर्भ में नई दृष्टि के साथ अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त हुआ है। निश्चित रूप से देश में गोरक्षा और गोवंश संवद्र्धन के लिए अब नई जागृति पैदा होगी।वि.सं.के., नागपुरNEWS
टिप्पणियाँ