|
श्रीविद्या के तीन साधकों का पुण्य स्मरणस्व. विद्यानिवास मिश्र के प्रति अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डा. मुरली मनोहर जोशी। मंच पर हैं(बाएं से) डा. कमल किशोर गोयनका एवं डा. कृष्णचन्द्र गोस्वामीगत 20 फरवरी को नई दिल्ली में स्व. विद्यानिवास मिश्र की स्मृति में एक श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन हुआ। दीनदयाल शोध संस्थान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस सभा में वरिष्ठ भाजपा नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि स्व. मिश्र श्रीविद्या की साधना में अग्रणी थे। हाल ही में दिवंगत हुए वरिष्ठ साहित्यकारों स्व. जयप्रकाश भारती एवं स्व. सत्यभूषण वर्मा के प्रति भी वक्ताओं ने अपने श्रद्धा-उद्गार व्यक्त किए। श्रद्धाञ्जलि देने वालों में प्रमुख थे भाजपा नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, श्रीमती मृदुला सिन्हा, साहित्यकार डा. कमल किशोर गोयनका, डा. रामशरण गौड़, डा. सुदेश गौतम, श्री जीत सिंह जीत, डा. देवेन्द्र आर्य, डा. सीतेश आलोक, श्री आनन्द आदीश, डा. कृष्ण चन्द्र गोस्वामी, डा. बल्देव वंशी, डा. बद्रीप्रसाद पंचोली और प्रभात प्रकाशन के निदेशक श्री प्रभात कुमार।(इं.वि.सं.के.)NEWS
टिप्पणियाँ