|
स्व. सिंधुताई फाटक की स्मृति में श्रद्धाञ्जलि सभा सम्पन्नबहुत याद आएंगी सिंधु ताईचिंतन की मुद्रा में सिंधु ताई।फाइल चित्रगत 16 जनवरी को नई दिल्ली में राष्ट्र सेविका समिति की वरिष्ठ प्रचारिका स्वर्गीया सिंधु ताई फाटक की पुण्य स्मृति में एक श्रद्धाञ्जलि सभा हुई। इसमें भाजपा, रा.स्व.संघ, विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा बड़ी संख्या में राष्ट्र सेविका समिति की बहनों ने भाग लिया।श्रद्धाञ्जलि व्यक्त करने वालों में राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख संचालिका श्रीमती प्रमिला ताई मेढ़े, अखिल भारतीय सहकार्यवाहिका श्रीमती आशा शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्री अशोक सिंहल, रा.स्व.संघ, दिल्ली प्रान्त संघचालक श्री सत्यनारायण बंसल, प्रान्त प्रचारक श्री अशोक प्रभाकर, भाजपा नेता श्रीमती सुषमा स्वराज, केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती मृदुला सिन्हा और वरिष्ठ इतिहासकार श्री देवेन्द्र स्वरूप प्रमुख थे।स्व. सिंधु ताई का पुण्य स्मरण करते हुए श्री अशोक सिंहल ने कहा, “मुझे सिंधु ताई का अपार स्नेह प्राप्त हुआ था। आज उनके चले जाने से लग रहा है कि हमारी एक ऐसी बहन अब नहीं रहीं, जो हमें प्रेरणा दिया करती थीं।” श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा, “ताई ममता की प्रतिमूर्ति और संगठन कौशल की धनी थीं। उनसे प्राप्त स्नेह एवं आत्मीयता हमारी पूंजी है। उनके आदर्शों पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।” श्रीमती मृदुला सिन्हा ने कहा, “सबको जोड़ने एवं सिंचित करने वाली ताई चली गईं, यह विश्वास ही नहीं होता।”राष्ट्र सेविका समिति, उत्तर क्षेत्र की सहकार्यवाहिका श्रीमती चन्द्रकान्ता ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा एक मां जैसा स्नेह दिया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की अनेक बहनों ने ताई से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए एवं उनकी स्मृति को नमन किया।प्रतिनिधिNEWS
टिप्पणियाँ