|
सिंहस्थ (कुम्भ) के अवसर पर उज्जैन में “भारतमाता समन्वय शिविर” लगाया गया है। भारतमाता मन्दिर, हरिद्वार के संस्थापक महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज की प्रेरणा से लगे इस शिविर में 3 अप्रैल से 5 मई तक कई विशेष आयोजन होंगे। इस दौरान जहां पण्डित रामानुज महाराज श्रीराम कथा और आचार्य श्री किशोर व्यास जी महाभारत कथा सुनाएंगे, वहीं आचार्य श्री दुर्गाशंकर जोशी के सान्निध्य आचार्यत्व में रुद्र महायज्ञ और वृन्दावन के पूज्य बड़े ठाकुर जी तथा श्री स्वामी फतेह कृष्ण शर्मा जी द्वारा विभिन्न लीलाओं का मंचन किया जाएगा। समय-समय पर स्वामी सत्यमित्रानन्द जी महाराज के प्रवचनों का भी लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। शिविर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए आवास व्यवस्था भी की गई है। तीन श्रेणियों में बंटी इस आवास व्यवस्था की दरें अलग-अलग हैं। विस्तृत जानकारी के लिए निम्न पते पर सम्पर्क कर सकते हैं-व्यवस्थापक: भारतमाता समन्वय शिविर, उज्जैन समन्वय कुटीर, साधुबेला, हरिद्वार (उत्तराञ्चल)दूरभाष : 01334-260256, 26013526
टिप्पणियाँ