|
सिंहस्थ हेतु देशभर से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी के साथ-साथ उसका व्यवसायिक लाभ उठाने की भी तैयारियां हैं। अधिकांश होटलों ने अपनी दरें अचानक बढ़ा दी हैं। छोटे-छोटे होटलों ने जहां 20 प्रतिशत किराया बढ़ाया है वहीं कई बड़े होटलों ने अपनी दरें दस गुना तक बढ़ा दी हैं। केवल होटलों ने ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों ने भी किराए की दरें बढ़ाई हैं। सिंहस्थ मेला क्षेत्र के 3-4 कि.मी. के दायरे में जो मकान पहले 500-700 रुपए प्रतिमाह की दर पर उपलब्ध थे, अब 2000 से 2500 रुपए प्रतिमाह में मिल रहे हैं। परंतु स्थानीय लोगों में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर खासा उत्साह भी है। लोग जहां घरों की रंगाई-पुताई करवा रहे हैं, वहीं अतिरिक्त राशन भी खरीद कर एकत्र कर ले रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को ठहराने में असुविधा न हो।25
टिप्पणियाँ