|
चित्रमय-स्मरणाञ्जलि75वें वसंत की दस्तक हुई तो कुशाभाऊ का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसमें उनका अभिनंदन करती हुईं राजमाता विजयाराजे सिंधिया15 अगस्त, 1922 – 28 दिसम्बर, 2003भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ श्री कुशाभाऊ ठाकरे28 दिसम्बर 2003-भाजपा मुख्यालय में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं श्री लालकृष्ण आडवाणीसबके सखा चले गए: भोपाल में अंत्येष्टि स्थल पर शोकाकुल रा.स्व.संघ के सरसंघचालक श्री कुप्.सी.सुदर्शनभोपाल के मुख्य मार्ग से गुजरती हुईस्व. ठाकरे की अंतिम यात्रास्व. ठाकरे की पार्थिव देह पर पुष्पाञ्जलि अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह (बाएं) व उपप्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणीभाजपा मुख्यालय में शोकमग्न श्री चन्द्रशेखर के साथ श्री लालकृष्ण आडवाणी व श्रीमती सुषमा स्वराजअंत्येष्टि स्थल पर शोकमग्न (बाएं से) श्री अर्जुन मुण्डा, सुश्री उमा भारती, श्री राम प्रकाश गुप्त, श्री कुप्.सी.सुदर्शन, श्री भैरों सिंह शेखावत, श्री अटल बिहारी वाजपेयी व श्री कैलाश जोशी (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा)अग्नि को समर्पित पार्थिव देह29
टिप्पणियाँ