|
मुस्लिम छात्रों काननकाना साहिब पर हमलाबाद में पाकिस्तान सरकार ने “माफी” मांगीप्रकाश सिंह बादल ने कहा-सिखों में तीव्र रोष, प्रतिनिधिमण्डल पाकिस्तान का दौरा करेगाननकाना साहिब गुरुद्वारागत 26 सितम्बर को पाकिस्तानी मुस्लिम छात्र केवल इस बात पर भड़क गए कि एक सरकारी समिति ने इस्लामाबाद स्थित गुरुनानक डिग्री कालेज के भवन और जमीन का असली हकदार गुरुद्वारा प्रबंधन न्यास को बता दिया। यह समाचार फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र कालेज परिसर और गुरुद्वारा ननकाना साहिब के अन्दर प्रवेश कर गए और वहां तोड़फोड़ की। गुरुद्वारे पर हमले के बाद वहां के सिख समाज के प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब, लाहौर के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। पाकिस्तान सिख संगत के प्रमुख श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व भारत-पाकिस्तान वात्र्ता के बीच अवरोध पैदा करना चाहते हैं।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की उक्त सरकारी समिति ने अपनी रपट में यह भी लिखा है कि “गुरुनानक डिग्री कालेज को सिख तीर्थयात्रियों के लिए अतिथिशाला में परिवर्तित कर दिया जाना चाहिए और कालेज के लिए सरकार जमीन की व्यवस्था और कहीं करे।” पर कट्टरपंथी इस सरकारी समिति की बात सुनने को तैयार नहीं हैं और सिखविरोधी नारों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। इसे देखते हुए पाकिस्तान के गुरुद्वारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पर किसी अनहोनी की आशंका तो बनी ही हुई है। 26 सितम्बर को हुए हमले की निन्दा पाकिस्तानी मीडिया ने भी की है। इधर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से मांग की है कि इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के सामने रखा जाए और वहां के गुरुद्वारों, सिखों तथा उनके जानमाल की सुरक्षा की व्यवस्था हो। अकाली दल के महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी इस हमले पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, यह हमला भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही शान्ति-प्रक्रिया को ठंडे बस्ते में डाल सकता है। राष्ट्रीय सिख संगत के अध्यक्ष श्री गुरुचरण सिंह गिल ने घटना की निन्दा करते हुए प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से मांग की है कि वह इस सम्बंध में भारत का विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान शासन से हमला करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध करें। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल ने इस हमले पर अफसोस जताते हुए कहा है कि भारत से सांसदों और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों का एक दल पाकिस्तान जाएगा और ननकाना साहिब की स्थिति का जायजा लेगा। यह दल वहां की सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर पाकिस्तान के सिख समुदाय और उनके धार्मिक एवं शैक्षिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाने का भी प्रयास करेगा।-प्रतिनिधि25
टिप्पणियाँ