|
स्व. बापूराव लेलेराष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास ने पत्रकार महर्षि स्व. ना.बा. लेले उपाख्य बापूराव लेले स्मृति पुरस्कार हेतु पत्रकारों के नाम स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 30 मई, 2004 घोषित की है। स्व. बापूराव लेले की स्मृति में गत वर्ष से प्रारंभ हुए इस पुरस्कार के अन्तर्गत राष्ट्रवादी व ध्येय समर्पित पत्रकार को 51,000 रुपए की राशि भेंट की जाती है। गत वर्ष यह पुरस्कार दो वरिष्ठ पत्रकारों- श्री नारायण राव तर्टे और श्री रामशंकर अग्निहोत्री को प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया था। न्यास के सचिव श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष यह पुरस्कार स्व. बापूराव की पुण्यतिथि, 19 अगस्त को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार हेतु नामों का चयन करने के लिए विधि आयोग के सदस्य और न्यास के अध्यक्ष डा. एन.एम. घटाटे की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि पुरस्कार हेतु पत्रकारों के नाम न्यास के प्रशासकीय कार्यालय- राष्ट्रीय पत्रकारिता कल्याण न्यास 2502 ए, नलवा गली, पहाड़गंज, नई दिल्ली-55 के पते पर 30 मई, 2004 तक स्वीकार किए जाएंगे। पत्रकार के पूर्ण परिचय और कार्य-विवरण के साथ-साथ पासपोर्ट आकार के दो छायाचित्र भी भेजना आवश्यक है। प्रतिनिधि36
टिप्पणियाँ