|
बालकन जी बारी इंटरनेशनल द्वारा राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा सम्मान समारोह मेंबाल कवियों को भी मिला राष्ट्रीय कविता पुरस्कारश्री जयप्रकाश भारती को बालकन जी बारी की ओर सेप्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए डा. जयंत कुमार दासबच्चों के लिए समर्पित संस्था बालकन जी बारी (बच्चों की फुलवारी) द्वारा गत 25 अप्रैल को नई दिल्ली में राष्ट्रीय काव्य प्रतिभा सम्मान एवं जगमोहन कृष्ण न्यास सम्मान समारोह-2004 आयोजित किया गया। इस संस्था के कार्यक्रमों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ख्याति दिलाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी श्री जगमोहन कृष्ण के नाम पर स्थापित जगमोहन कृष्ण न्यास सम्मान- 2004 प्रसिद्ध बाल साहित्यकार श्री जयप्रकाश भारती को प्रदान किया गया। समारोह की अध्यक्षता की प्रसिद्ध साहित्यकार श्री मधुर शास्त्री ने और मुख्य अतिथि थे आकाशवाणी, नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के निदेशक डा. जयंत कुमार दास। इस अवसर पर श्री मधुर शास्त्री ने कहा कि श्री जयप्रकाश भारती ने हिन्दी साहित्य में बाल साहित्य को उपयुक्त स्थान दिलाने में प्रभावी भूमिका निभायी है। समारोह में उपस्थित समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा डा. मृदुला सिन्हा ने कहा कि श्री भारती बाल साहित्यकारों के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। समारोह में राष्ट्रीय कविता पुरस्कार, 2004 के अंतर्गत 8 से 12 वर्ष और 13 से 17 वर्ष के दो आयु वर्गों से कुल 22 बाल कवियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इन बाल कवियों की कविताओं के संग्रह “हम हैं प्रहरी राष्ट्र के” और डा. शकुन्तला कालरा द्वारा लिखित शोध ग्रंथ “बाल साहित्य का स्वरूप और रचना संसार” का विमोचन भी किया गया। समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र अवस्थी, श्रीमती सविता चढ्ढा, बाल भवन की निदेशिका डा. मधु पंत, बालकन जी वारी इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवीन कुमार जग्गी और महासचिव श्रीमती मधु जगमोहन समेत अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। प्रतिनिधि28
टिप्पणियाँ