|
हिन्द समाचार पत्र समूह द्वारा
जारी है सेवा का सिलसिला
आतंकवाद से प्रभावित लोगों को राहत राशि व अन्य सामग्री सौंपते हुए श्री भैरोंसिंह शेखावत, उनके साथ हैं
न्यायमूर्ति ओ.पी. वर्मा तथा हिन्द समाचार पत्र समूह के सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा
गत 25 जुलाई को हिन्द समाचार पत्र समूह की ओर से जालन्धर में आतंकवाद पीड़ित परिवारों को राहत राशि अर्पित की गयी। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित उपराष्ट्रपति श्री भैरोंसिंह शेखावत ने 145 पीड़ित परिवारों को भारतीय यूनिट ट्रस्ट के प्रमाणपत्रों के रूप में 21,75,000 रुपए दिए।
उल्लेखनीय है कि हिन्द समाचार पत्र समूह द्वारा गठित शहीद परिवार निधि में से आतंकवाद से पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता की जाती रही है। इसी कड़ी में यह 91वां समारोह आयोजित किया गया था। आज तक इस निधि में 8,61,13,966 रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं, जिसमें से 6635 पीड़ित परिवारों को 7,36,61,122 रुपए वितरित किए जा चुके हैं। इस भावभीने समारोह में पंजाब के राज्यपाल न्यायमूर्ति ओ.पी.वर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो. चमन लाल गुप्ता, श्री एस.एस. ढींढसा, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष डा. केवल कृष्ण, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री श्री मंगतराम शर्मा, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद राणा गुरजीत सिंह, हीरो उद्योग समूह के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री ओ.पी. मुंजाल सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन व जालन्धरवासी उपस्थित थे। प्रतिनिधि
34
टिप्पणियाँ