|
मोटरसाइकिल से लद्दाख जाएंगे उत्साही युवकतैयारी लेह कीशरीरिक प्रशिक्षण लेते हुए मोटर-साइकिल दल के सदस्यछाया : पाञ्जचन्य/हेमराज गुप्तासिन्धु दर्शन महोत्सव-2004 में भाग लेने वाले मोटरसाइकिल दल के युवा इन दिनों नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जोरदार तैयारी कर रहे हैं। पिछले तीन महीने से प्रत्येक रविवार को प्रात: 5 बजे से 10 बजे तक ये युवा यहां यात्रा के लिए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री और यात्रा दल के बौद्धिक सलाहकार श्री राजेन्द्र सिंह चौहान इन युवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। समाज के कई प्रबुद्ध लोगों और समाजसेवी संगठनों ने भी इन युवकों का उत्साह बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। तैयारी के दौरान ऐसे ही प्रबुद्ध लोगों द्वारा यात्रा दल के सदस्यों के खानपान सहित अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। दल के सह बौद्धिक सलाहकार श्री सुरेश कुमार के अनुसार यह दूसरा अवसर है जब मोटरसाइकिल दल नई दिल्ली से लेह के लिए जाएगा। उल्लेखनीय है कि 25 सदस्यीय यह दल अगले सप्ताह नई दिल्ली से लेह के लिए रवाना होगा और वहां 18 से 20 जून तक आयोजित होने जा रहे सिन्धु दर्शन महोत्सव में भाग लेगा। प्रतिनिधि38
टिप्पणियाँ