|
असामाजिक तत्वों ने की
डा. हेडगेवार की प्रतिमा खण्डित
वह स्तम्भ जिसके ऊपर डा. हेडगेवार की प्रतिमा लगी हुई थी
गत 24 नवम्बर की रात को नई दिल्ली के केशवपुरम इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने रा.स्व.संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा को खण्डित कर गायब कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिमा का अनावरण स्थानीय सामुदायिक पार्क में 27 मार्च, 1990 को दिल्ली के तत्कालीन उपराज्यपाल एयर चीफ मार्शल (से.नि.) अर्जुन सिंह ने किया था।
डा. हेडगेवार की प्रतिमा खण्डित होने की खबर से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। लोग नारे लगाने लगे और चक्का जाम कर दिया। 25 नवम्बर को रा.स्व.संघ, दिल्ली के प्रांत संघचालक श्री सत्यनारायण बंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिला और उनको एक ज्ञापन सौंपा।
26 नवम्बर को इस घटना के विरोध में विशाल धरना आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री साहिब सिंह वर्मा, विश्व हिन्दू परिषद् दिल्ली के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल, केशवपुरम विभाग संघचालक श्री जयप्रकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। (इं.वि.सं.के.)
12
टिप्पणियाँ