|
मांगते आशीष तुमसे, करें राष्ट्र-बल वद्र्धन!!रेशिमबाग, नागपुर में पूज्य गुरुजी स्मृतिस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्री वाजपेयी, श्री आडवाणी, श्री प्रमोद महाजन एवं अन्य भाजपा नेता। आडवाणी जी के पीछे हैं नागपुर महानगर संघचालक श्री श्रीराम जोशी। (दाएं) दीक्षाभूमि में डा. अम्बेडकर को भावाञ्जलि। (एकदम दाईं ओर) श्रीमती एवं श्री बंगारू लक्ष्मणछायाचित्र : पाञ्चजन्य/ हेमराज गुप्ताअधिवेशन को सम्बोधित करते हुए श्री बंगारू लक्ष्मणरेशिमबाग में स्वागतार्थ मंगल कलश लिए हुए बालिकाएंजरा सुनिए-मंच अटल जी और आडवाणी जीवन्देमातरम् के समयभाजपा महिला मोर्चा की स्मारिका-संकल्प का लोकार्पण। (दाईं ओर) जनसंघ के मूर्धन्य नेता स्व. बच्छराज व्यास की प्रतिमाअधिवेशन में श्रीमती सुषमा स्वराज और श्री शत्रुघ्न सिन्हा।अधिवेशन में आए प्रतिनिधि36
टिप्पणियाँ