|
शक्ति और सामथ्र्य का प्रतीक है नारी–ओंकार भावे, केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री, विहिपगत 2 जून, 2000 को हिसार में विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में दुर्गावाहिनी का सात दिवसीय प्रांतीय शिविर सम्पन्न हुआ। स्थानीय देवी भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे प्रांत से लगभग 125 युवतियों व महिलाओं ने हिस्सा लिया। शिविर के समापन समारोह में विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री श्री ओंकार भावे ने कहा कि महिलाएं शक्ति और सामथ्र्य का प्रतीक हैं। सात दिवसीय इस शिविर में शिविरार्थियों को योगासन, दण्ड, नियुद्ध और बंदूक से निशाना साधने का प्रशिक्षण दिया गया। — विजय शर्मा30
टिप्पणियाँ