|
भारत-अमरीकामीठे रिश्तों की ओर-चित्रमय झलकियांव्हाइट हाउस के उद्यान में अपने भव्य स्वागत का प्रत्युत्तर देते हुए श्रीअटल बिहारी वाजपेयी। साथ में खड़े हैं श्री बिल क्लिंटनश्री वाजपेयी के साथ हैं अमरीका के वर्तमान उपराष्ट्रपति एवं आगामीचुनावों में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट प्रत्याशी श्री अल गोरवाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा का लोकार्पणकरते हुए श्री वाजपेयी तथा श्री क्लिंटन-प्रगाढ़ मैत्री के संकेतभव्य व्हाइट हाउसवाशिंगटन में सागरपारीय भाजपा मित्रमण्डल के नेतृत्व में अमरीकी समुदाय की ओर से एक अविस्मरणीय स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें श्री वाजपेयी ने अपनी वक्तृता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच का एक विहंगम दृश्य। मंच पर बैठे हैं (बाएं से) भाजपा मित्रमण्डल के अध्यक्ष डा. दिनेश अग्रवाल,डा. भीष्म अग्निहोत्री, मुदितमना श्री वाजपेयी तथा विदेशमंत्री श्री जसवंत सिंहव्हाइट हाउस में श्री वाजपेयी के स्वागत में अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम केबांसुरीवादकों की पोशाक में अमरीकी बांसुरीवादकव्हाइट हाउस में स्वागत समारोह में भाग लेने जाते हुएश्री वाजपेयी तथा श्री क्लिंटनअटल जी की यात्रा की सफलता के पीछे अमरीका स्थित स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहां सक्रिय अनेक हिन्दुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान लिया गया चित्र। इस चर्चा में हिन्दू स्वयंसेवक संघ, सागरपारीय भाजपा मित्रमण्डल एवं इंडियन डेवलेपमेंट एंड रिलीफ फंड संस्था के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। चित्र में एकदम बाएं हैं डेनवर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. वेदप्रकाश नंदा, उनके साथ (नीचे बैठे हुए) डा. विनोद प्रकाश, उनकी बगल में (बाएं से दूसरे) भाजपा मित्रमण्डल के सचिव श्री राजेश शुक्ला, उनके दाईं ओर श्रीमती सरला विनोद प्रकाश, एकदम दाएं हैं भाजपा मित्रमण्डल के प्रमुख नेता श्री जगदीश सेवानी। एकदम पीछे बैठे हैं हि.स्व. संघ के श्री रक्षपाल सूद, सामने एकदम दाएं बैठे हैं श्री राम गेहानी तथा उनके बाईं ओर वाशिंगटन के संघचालक श्री राधेश्याम द्विवेदी। चित्र में एकदम बाईं ओर नीचे बैठे हैं श्री तरुण विजय18
टिप्पणियाँ