सीरिया में बशर अल असद, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार और पैसे देकर ईरान ने इन्हें इजरायल के खिलाफ युद्ध के मैदान में उतारा, लेकिन उसके ये तीनों ही एसेट पूरी तरह से तबाह कर दिए गए। इससे ईरान का पैसा और हथियार दोनों ही बेकार हो गए। इससे इस्लामी मुल्क पूरी तरह से चिढ़ा हुआ है। अपनी चिढ़ के चलते अब ईरान ने इजरायल पर तीसरी बार सीधा हमला करने का ऐलान किया है।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, ये सोमवार को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के वरिष्ठ डिप्टी कमांडर अली फदावी ने कहा है। फदावी ने धमकी दी है कि ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिश-3’ सही समय पर होगा। इससे पहले पिछले साल अप्रैल और अक्तूबर में ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थी, हालांकि, इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने 90 फीसदी से अधिक मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया था।
लेकिन, अब एक बार फिर से आईआरजीसी के फदावी ने इजरायल पर हमले करने का ऐलान कर दिया है। फदावी ने कहा कि अभी तक एक भी दिन ऐसा नहीं बीता है, जब दुनिया के दुष्टों ने हमारे खिलाफ युद्ध न छेड़ा हो। फदावी ने अमेरिका को सबसे बड़ा शैतान करार देते हुए कहा कि उसके साथ वे लोग भी हैं, जिन्होंने हमारे साथ युद्ध लड़ा। बता दें कि ईरान के संस्थापक अयातुल्लाह रुहोल्लाह खोमैनी ने सबसे पहले 5 नवंबर 1979 को अमेरिका को सबसे बड़ा शैतान और घायल सांप करार दिया था।
इसे भी पढ़ें: ‘बंधक नहीं लौटाए तो ईंट से ईंट बजा देंगे’, अमेरिका की शह पर प्रधानमंत्री नेत्यनाहू की हुंकार के मायने
अब क्यों युद्ध शुरू करने पर आमादा है ईरान
उल्लेखनीय है कि ईरान परमाणु बम हासिल करना चाहता है, लेकिन अमेरिका और इजरायल नहीं चाहते हैं कि किसी इस्लामी मुल्क के पास परमाणु बम जैसा घातक बम हो। वे लगातार उसे रोकने की कोशिशें कर रहे हैं। अमेरिका एक के बाद एक ईरान पर प्रतिबंध थोपता जा रहा है। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ईरान पर हमले वाले बयान से पलटते हुए कहा था कि हम ईरान पर बमबारी करके मासूमों को नहीं मारना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि ईरान परमाणु बम हासिल करने की जिद छोड़े और इसके लिए हम बातचीत करेंगे। उन्होंने ये भी कहा था कि मैं चाहता हूं कि ईरान एक महान देश बने, लेकिन परमाणु हथियारों के बिना।
इजरायल ने दी हमले की धमकी
इस बीच ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने का खुल्ला विरोध कर रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी धमकी है कि अगर इस साल अक्तूबर तक ईरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ परमाणु डील फाइनल नहीं करता है तो वे उस पर हमला कर देंगे। इजरायल ऐसा कर भी चुका है। इसीलिए अब ईरान भी युद्ध के मूड में आ गया है।
टिप्पणियाँ