राबुका मोदी के कामों से इतने प्रभावित हैं कि उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते। विशेषकर मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र उन्हें बहुत भाता है। फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बॉस साहब’ हैं। उनका धन्यवाद, उनको नमस्कार। राबुका ने मोदी से यह अपील की कि फिजी पर नजर बनाएं रखें, क्योंकि हम दोस्त हैं।
सागरतट पर बसा फिजी एक छोटा लेकिन रणनीतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण देश है। भारतवंशियों की अच्छी—खासी तादाद वाला यह देश परंपरा से भारत का मित्र देश रहा है। लेकिन गत दस वर्ष में भारत की पड़ोसी पहले की नीति के अंतर्गत भारत की दृष्टि में फिजी का भी महत्व काफी बढ़ गया है। यह बात फिजी जैसे अब तक हाशिए पर रहे देशों के स्वाभिमान को बढ़ाती ही है। इसलिए फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामादा राबुका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी खोलकर तारीफें करते रहे हैं। हाल में एक साक्षात्कार में उन्होंने मोदी को विश्व का असली ‘बॉस’ कहा है।
राबुका मोदी के कामों से इतने प्रभावित हैं कि उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते। विशेषकर मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ का मंत्र उन्हें बहुत भाता है। फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने साक्षात्कार में स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बॉस साहब’ हैं। उनका धन्यवाद, उनको नमस्कार। राबुका ने मोदी से यह अपील की कि फिजी पर नजर बनाएं रखें, क्योंकि हम दोस्त हैं।
उक्त विशेष साक्षात्कार में फिजी के प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को मेरी तरफ से फिर से चुने जाने के लिए बधाई। फिजी और भारत की शांति के साथ आगे बढ़ने को लेकर हमारा देश प्रतिबद्ध है। इतना ही नहीं, राबुका ने कहा कि ‘मोदी ने विश्व भर में बसे हिंदुओं की मदद की है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। दुनिया भर के हिंदुओं में एकता आखिर में विश्व भर में मानवीय एकता में बदलेगी। ‘सबका साथ सबका विकास’ ऐसा महान आदर्श है कि हम बराबर इस संदेश को प्रचारित करते हैं।’
प्रधानमंत्री राबुका ने बताया कि उनके दोस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी 2023 में भेंट हुई थी। वे उसके बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं इसलिए मैं उन्हें पुन: बधाई देना चाहता हूं। राबुका ने बहुत आत्मीयता भरे लहजे में कहा कि मोदी को यह संदेश पहुंचे कि फिजी उनके साथ है।
साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोरम ऑफ इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेने फिजी गये थे। उस वक्त उन्होंने पापुआ न्यू गिनी की भी यात्रा की थी। मोदी ने मई 2023 में पोर्ट मोरेस्बी में प्रधानमंत्री राबुका से भेंट की थी।
उस यात्रा के दौरान फिजी के राष्ट्रपति रातू विलियम मैवलिली की तरफ से प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से अलंकृत किया था। वैसे भी, कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से फिजी से छोटे देश से लेकर बड़े देशों तक लगभग 154 देशों को मुफ्त में वैक्सीन भेजकर उनकी चिंता की थी, उससे भी राबुका बहुत प्रभावित हुए थे। उन्होंने उस वक्त भी मोदी की खुलकर प्रशंसा की थी।
टिप्पणियाँ