बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुस्लिम शख्स के बांग्लादेशी कनेक्शन होने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि इसके लिए पूरे देश को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उनका कहना है कि ये हमला किसी एक व्यक्ति ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने सैफ के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
फारुक अब्दुल्ला का कहना है कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है औऱ हर व्यक्ति वहां अपना जीवन यापन करने के लिए जाना चाहता है। महाराष्ट्र एक समृद्ध राज्य है। हर राज्य से कितने ही लोग वहां काम करते हैं और अपना जीवन जीते हैं।
बांग्लादेशियों के अवैध घुसपैठ पर चुप्पी
फारुक अब्दुल्ला ने सारी बातें की, लेकिन उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ पर नहीं बोला। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे रखी। एक बार के अलावा अब्दुल्ला ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साधे रखी है।
अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं सैफ
हमले के बाद पांच दिन से लीलावती अस्पताल में इलाज करा रहे अभिनेता सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। बुधवार को मुंबई पुलिस भी उनके घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब अभिनेता रॉनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी ‘एस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ को सैफ अली खान की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। उनकी सिक्योरिटी एजेंसी पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही अभिनेता बांग्लादेशी घुसपैठिया मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी करने के इरादे से उनके घर घुसा था। उसी ने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया था। उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। पता चला था कि घुसपैठिया एक करोड़ रुपए की फिरौती लेकर वापस हमेशा के लिए बांग्लादेश लौटने की फिराक में था।
टिप्पणियाँ