बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली इस्लामिक सरकार के संरक्षण में ये कट्टरपंथी बेखौफ होकर हिन्दुओं पर हमले कर रहे हैं। हिन्दू मंदिरों को जला रहे हैं। बावजूद इसके इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। ताजा मामला बांग्लादेश के गोपालगंज जिले का है, जहां पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने एक हिन्दू मंदिर में घुसकर वहां पर तोड़फोड़ की और देवी की मूर्ति को जला दिया।
News coming in from #Gopalganj district of #Bangladesh.
Islamists set ablaze a Hindu temple in #Kashiani.The Murti has been turned into ashes. pic.twitter.com/FLO843QP9s
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) January 21, 2025
एक्स हैंडल ‘हिन्दू वॉयस’ द्वारा किए गए पोस्ट के अनुसार, गोपालगंज जिले के काशियानी में हिन्दुओं ने एक छोटा सा मंदिर बना रखा है। वहां पर देवी की मूर्ति भी स्थापित कर रखी है। लेकिन, एक दिन पहले इस मंदिर पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। कट्टरपंथियों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को पहले तो तोड़ दिया और फिर उसमें आग लगा दी। हैंडल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मूर्ति पूरी तरह से जलकर राख का ढेर बन चुकी है।
इससे पहले भी किए गए हैं हमले
बांग्लादेश में मंदिरों पर कट्टरपंथियों के हमले की लंबी फेहरिस्त है। लेकिन, हाल के मामलों को देखें तो इससे पहले 1 जनवरी को आंग्ल नव वर्ष के प्रथम दिन ही मुस्लिम कट्टरपंथियों ने मौलवीबाजार जिले के बोरोलेखा उपजिला में स्थित श्री श्री गौरंग महाप्रभु सेवा आश्रम मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की। बाकी सारी चीजों को लूट लिया।
इसे भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में Bangladesh के साथ मिलकर क्या खिचड़ी पका रही जिन्ना के देश की नौसेना!
इससे पहले 7 दिसंबर को ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों हमला करके मंदिर पर आग लगा दी। इससे भगवान श्रीकृष्ण और लक्ष्मीनारायण की मूर्तियां जलकर खाक हो गई थीं। इसी तरह 4 दिसंबर को भी सुनामगंज जिले में एक हिन्दू मंदिर पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया और फिर सड़कों पर खुलेआम हिन्दुओं के घरों में आग लगा दी। 29 नवंबर को भी छत्रग्राम जिले के बसुदेव मुकुंठा मंदिर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हमले कर दिए थे। हालांकि, हिन्दुओं के आगे आने के बाद वे वहां से फरार हो गए।
इससे ठीक एक दिन पहले चटगांव के फिरंगीबाजार स्थित लोकनाथ मंदिर पर भी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला कर दिया। मुस्लिम कट्टरपंथियों खुलेआम लाठी-डंडे, तलवार लेकर मंदिर पर हमले करते देखे देखे। इस दौरान मजहबी नारेबाजी की जा रही थी।
टिप्पणियाँ