पंजाब में विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में पुलिस थानों के बाहर व चौकियों पर हमलों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। राज्य के गुरदासपुर जिले के भिखारीवाल चौकी में धमाके की खबर से इलाके में हडक़ंप मच गया है। थाने में हैंड ग्रेनेड फेंके जाने की सूचना मिली है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 20 दिन पहले ही इस थाने को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था। जिला गुरदासपुर में जहां गत दिनों थाना घनिए के बांगर में धमाके के अलावा गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पुलिस थानों को उड़ाने की धमकियां दी थी, वहीं बुधवार की रात थाना कलानौर के तहत आती पुलिस चौकी भिखारीवाल में धमाका होने की सूचना मिली है। इसका पता चलते ही गुरुवार को गुरदासपुर पुलिस की विभिन्न टीमें पुलिस चौकी भिखारीवाल पहुंच गईं।
इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वायड की टीमों की सहायता से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ पता चला है कि जिस जगह धमाका हुआ, वहां से 20 दिन पहले पुलिस चौकी हटाई जा चुकी थी। इन बम धमाकों ने पूरे पुलिस विभाग की नींद हराम की हुई है।
टिप्पणियाँ