लोकसभा चुनाव के बीच केरल से भाजपा के इकलौते बीजेपी उम्मीदवार डॉ अब्दुल सलाम ने कहा है कि भाजपा में होने के कारण केरल का मुस्लिम समुदाय उनका तिरस्कार कर रहा है। उन्हें अपमानित कर रहा है। कट्टरपंथी मुस्लिम उन्हें गद्दार करार दे रहे हैं। डॉ सलाम कालीकट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसल रहे हैं। उन्हें पार्टी ने मलप्पुरम से चुनावी मैदान में उतारा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक घटना को याद करते हुए डॉ अब्दुल सलाम ने बताया कि ईद की नमाज अदा करने के लिए वह मस्जिद गए हुए थे। मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह बाहर आए तो लोगों से मिलकर उन्हें ईद की बधाइयां दे रहे थे। भाजपा नेता याद करते हैं कि उस दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने उन्हें भला-बुरा कहा और गद्दार करार दिया।
वह कहते हैं कि मैं भी एक मुस्लिम व्यक्ति हूं, लेकिन जिस वक्त मेरे साथ ये सब हुआ लोग शांत खड़े हुए थे। मेरा दिल टूट गया। मेरे साथ इस तरह का सुलूक केवल इसलिए किया गया क्योंकि मैं एक मुस्लिम हूं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोंडोट्टी में कोलाथुर से भाजपा उम्मीदवार ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सिस्टर एंसी से मुलाकात की। इसके बाद वह स्थानीय आरएसएस के नेता से भी मिले।
इसे भी पढ़ें: Loksabha Election से एक दिन पहले AAP को तगड़ा झटका, अमानतुल्लाह खान को ED ने गिरफ्तार किया
मशीनरी का भी नहीं मिल रहा सहयोग
गौरतलब है कि इस्लामिक कट्टरपंथ और वामपंथ का गढ़ कहे जाने वाले केरल में भाजपा उम्मीदवार को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके वह लगातार रैलियां करके भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्यों बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, सरकारी मशीनरी का सहयोग नहीं मिलने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
टिप्पणियाँ