झारखंड के लोहरदगा में एक परिवार ने घर वापसी की है। बीते शुक्रवार को सरना रीति रिवाज के साथ वीर शिवाजी चौक लोहरदगा स्थित झखरा कुम्बा में फूलकेश्वर उरांव की उनके पूरे परिवार के साथ जनजातीय समाज में वापसी करवाई गई है। वहीं रांची खादगढ़ा के रहने वाले दिव्या एक्का की भी उनके पूरे परिवार के साथ घर वापसी हुई है। ये सभी ईसाई मत त्याग जनजातीय समाज में लौटे हैं।
बतादें, सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा के पुजार फूलकेश्वर उरांव और उनके पूरे परिवार के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा कर घर वापसी करवाई गई है। इस अवसर पर राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा लोहरदगा के अध्यक्ष सोमदेव उरांव ने वनवासी संस्कृति की तारीफ की और कहा कि जो भी लोग किसी भी परेशानी की वजह से अपने धर्म और परंपराओं से दूर हो गए हैं उन्हें भी घर वापसी कर लेनी चाहिए।
ये भी पढ़ें – घर वापसी: 16 परिवारों के 81 लोगों ने की घर वापसी, बस्तर में पहली बार इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म
उन्होंने आगे कहा कि सरना वनवासी समाज के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने नई पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरुक होने के साथ-साथ अपनी परंपराओं के प्रति समर्पित रहने की भी बात कही है।
ये भी पढ़ें –घर वापसी: 251 परिवारों के 1000 लोगों ने की घर वापसी, सनातन धर्म अपनाकर ली प्रतिज्ञा
टिप्पणियाँ