मुंबई के मीरा रोड में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा हिन्दुओं की शोभायात्रा को निशाना बनाए जाने के बाद अब महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन लिया है। इसके तहत मीरा भायंदर नगर निगम ने जहां ठाणे में 15 आरोपियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। वहीं मोहम्मद अली रोड पर भी 40 अवैध दुकानों के भी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई को लेकर बीएमसी ने इन सभी को अवैध अतिक्रमण करार देते हुए कहा कि इन अतिक्रमणों को फुटपाथ खाली कराने के लिए हटा दिया है। बीएमसी के मुताबिक, फिलहाल मोहम्मद अली रोड पर अतिक्रमण विरोधी ये अभियान चलाया गया है, लेकिन इसे कई जगह पर चलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कुल मिलाकर 24 प्रशासनिक कार्यालय हैं। कुछ कार्यालयों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की गहरी सफाई पहल के आधार पर काम कर रहे हैं। इसका एकमात्र उद्येश्य अवैध विक्रेताओं को हटाकर फुटपाथ को खाली कराना है।
खास बात ये है कि अतिक्रमण के खिलाफ सरकार का ये अभियान पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से ही चालू है।
क्यों चर्चा में है मीरा रोड
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक एक दिन पहले हिन्दुओं ने जय श्रीराम के झंडों के साथ एक शोभा यात्रा निकाली थी। जब ये शोभा यात्रा मीरा रोड पर पहुंची तो वहां इस्लामिक कट्टरपंथियों ने शोभा यात्रा पर हमले कर दिए। गाड़ियों में जमकर तोड़ फोड़ की गई और हिन्दुओं को पीटा गया। इस दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने ‘नारा ए तकबीर’ और ‘अल्लाह हु अकबर’ के मजहबी नारे लगाए। इस मामले में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डायरेक्ट एक्शन लिया। इसके बाद से बीएमसी एक्शन में है।
Action va Reaction 🔥🔥🔥😄#MiraRoad #MiraRoadriot #MiraRoadRiots #MumbaiPolice pic.twitter.com/ATXDGyWPlk
— BATMAN 2 ☮️🔞 (@SumitSh78500063) January 24, 2024
मीरा रोड में नयानगर पुलिस ने रविवार रात को शोभा यात्रा के दौरान भगवा झंडे वाले वाहनों पर पथराव करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 50-60 लोगों की भीड़ ने जुलूस में शामिल वाहनों पर पथराव किया, जबकि एक व्यक्ति ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर चाकू से हमला किया, जिसमें 24 लोग घायल हो गए, जबकि चार लोगों को गंभीर चोटें आईं।
टिप्पणियाँ