इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा धुआं-धुआं हो रहा है। इस बीच इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास ने इजरायली बंधकों को मध्य गाजा में स्थित सुरंगों में बंधक बना रखा है। क्योंकि सेना ने निचले क्षेत्रों में अपने अभियान को आगे बढ़ा दिया है।
सेना ने कहा है कि हमारा ध्यान अक्टूबर के अंत से दिसंबर की शुरुआत तक उत्तरी गाजा में था, लेकिन इस पूरे माह के दौरान हमने अपने टार्गेट को नॉर्थ से शिफ्ट करके दक्षिणी गाजा में केंद्रित कर दिया है। लेकिन अब तक मध्य गाजा को हमास के हिसाब से बहुत अधिक महत्वपूर्ण नहीं माना था। आईडीएफ का मानना है कि हमास के शासन के लिहाज से उत्तरी गाजा काफी अहम था, लेकिन दक्षिणी गाजा में स्थित खान यूनिस में अब हमारा फोकस है। लेकिन ऐसा इनपुट मिल रहा है कि हमास ने मध्य गाजा में बंधकों को रखा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल के बीच होने वाला है बड़ा करार, Nepal को बस Jaishankar के दौरे का इंतजार
इसको देखते हुए आईडीएफ की 36वीं डिवीजन ने हाल के दिनों में मध्य गाजा फोकस करना शुरू कर दिया है। बहरहाल आईडीएफ ने मध्य गाजा में बहुत ही सावधानी के साथ ऑपरेशन को लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि वहां पर बंधकों को कैद किए जाने की संभावना है।
आईडीएफ का ब्लास्ट
उल्लेखनीय है कि हमास के कब्जे में इजरायल के 130 बंधक अभी भी फंसे हुए हैं। हमास ने सोचा था कि बंधकों को छोड़ने के बदले वो इजरायल से डील करेगा। उसे अपनी शर्तें मानने के लिए मजबूर करेगा। लेकिन वो गलत साबित हो गया। बातचीत टूटते ही इजरायल ने ऐसा भीषण प्रहार किया कि हमास की कब्र ही खोद दी। इसी क्रम में बुधवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा स्थित रान्तिसी अस्पताल और पास के रमज़ फ़हराह स्कूल के नीचे और उसके आसपास कई किलोमीटर लंबी सुरंग थी। इसका पता लगते ही आईडीएफ ने बहुत जबर्दस्त धमाका करके उसे उड़ा दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमास के आतंकी इस सुरंग को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। सुरंग के कुछ शाफ्ट दर्जनों मीटर तक नीचे उतरे। स्कूल के नीचे सुरंग 20 मीटर तक नीचे उतरी, जिसमें एक एलिवेटर और कमांड सेंटर के रूप में उपयोग के लिए महत्वपूर्ण विद्युत कनेक्शन और क्षमताएं शामिल थीं।
इसे भी पढ़ें: जातीय हिंसा, खून से लथपथ नाइजीरिया, हथियारबंद हमलावरों ने 160 लोगों की हत्या की, अब तक 300 से अधिक घायल
आईडीएफ के प्रवक्ता आरएडएम डेनियल हगारी ने बताया कि रान्तिसी अस्पताल के नीचे हमास के कमांड सेंटर था। यहां आत्मघाती जैकेट, रॉकेट-चालित हथगोले और विभिन्न प्रकार के हथियार थे। यहां बच्चों की बोतलें भी मिली थी, जिससे पता चलता है कि हमास ने वहां इजरायली बंधकों को रखा था।
टिप्पणियाँ