मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान से निकला चीता फिर से आवासीय क्षेत्र में पहुंच गया है। सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चीता पार्वती-बड़ौदा गांव के खेतों में नजर आया। मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची। वनकर्मी चीते को वापस कूनो की ओर भेजने की कोशिश में जुटे रहे। कॉलर आईडी से चीते की लोकेशन ट्रेस कर उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
ओवान नाम का ये चीता जिस पार्वती-बड़ौदा गांव के आसपास नजर आ रहा है। वहां से झार-बड़ौदा गांव की सीधी दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है। दोनों गांव के बीच क्वारी नदी बहती है। इसलिए सीधा रास्ता नहीं है। करीब 4 किलोमीटर घूमकर एक-दूसरे गांव में आया-जाया जा सकता है।
दोनों गांव के बीच बहने वाली क्वारी नदी के किनारे चीता पानी पीते नजर आया। इससे पहले रविवार को सुबह चीता झार-बड़ौदा गांव के खेतों में पहुंच गया था, हालांकि शाम तक वह फिर से जंगल की ओर लौट गया था, लेकिन आज क्वारी नदी पार कर पार्वती बड़ौदा गांव के आसपास दिखा।
चीते की गांव के आसपास मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। लोग अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं। ग्रामीण वीरेंद्र रावत का कहना है कि चीता हमारे गांव के पास खेतों पर आ गया है, कुछ लोग उसे दूर से देखकर खुश हो रहे हैं तो ज्यादातर डरे हुए हैं। वन विभाग को जल्द ऐसे उपाय करने चाहिए, जिससे चीते और दूसरे जंगली जानवर आवासीय क्षेत्रों में न आ पाए।
टिप्पणियाँ