Noida News । गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन, और मोहम्मद फैक, जीशान अली के रूप में हुई है। इनमें से दो आतंकियों को गुजरात के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक को दिल्ली और एक को नोएडा से पकड़ा गया है।
बड़े टारगेट पर हमला करने की थी योजना
एजेंसियों को देशविरोधी सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए उस पर शक हुआ था, जिसके बाद उस पर नजर रखी जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये चारों आतंकी देश के भीतर बड़े टारगेट पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच है।
यह भी पढ़ें – नेपाल से भारत पर आतंकी खतरा! : सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, जैश और लश्कर की गतिविधियों पर कड़ी नजर
इन्हें भारत में बड़ी लोकेशन और संवेदनशील ठिकानों पर हमला करने के निर्देश मिले थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये सभी सोशल मीडिया एप्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे और इनके सीमा पार से भी लिंक मिलने के संकेत मिले हैं।
भड़काऊ और देशविरोधी मिले पोस्ट
ATS के अनुसार, इन चारों के तार AQIS के मॉड्यूल से जुड़े हैं। ये आतंकी संगठन भारत में सक्रिय रूप से नई भर्ती और नेटवर्क फैलाने का काम कर रहे थे। नोएडा से गिरफ्तार आतंकी लंबे समय से कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित था और सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ और देशविरोधी पोस्ट डाल रहा था। उसके डिजिटल उपकरणों की जांच में कई संदिग्ध ग्रुप्स और चैट सामने आए हैं, जिनमें आतंकी गतिविधियों की चर्चा की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – मुरादाबाद : लोन वुल्फ आतंकी साजिश नाकाम, नदीम, मनशेर और रहीस गिरफ्तार
एजेंसी की जांच जारी
बताया जा रहा है कि कि चारों आरोपियों को आतंकी ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की भी योजना थी और उन्हें भारत में कई संवेदनशील स्थलों की रेकी की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी योजना थी कि किसी बड़े हमले को अंजाम दें। फिलहाल नोएडा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब इस मामले में स्थानीय नेटवर्क की जांच कर रही हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि चारों आतंकी के संपर्क में यहां और कौन-कौन लोग थे।
टिप्पणियाँ