कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के संरक्षण में वहां की सरकार ने जिन खालिस्तानी सपोलों को दूध पिला कर पाला था, आज वो उसी को डसते नजर आने लगे हैं। मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकी लाडी द्वारा की गई फायरिंग से न केवल वहां की कनून व्यवस्था की पोल खुल गई। बल्कि, लगातार मंदी का सामना कर रहे कनाडा में निवेश करने वालों में भय की लहर दौड़ गई है।
क्या है पूरा मामला
कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में हाल ही में खोले गए कैप्स कैफे पर गत दिनों खालिस्तानियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी और भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की सूची में भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक, हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
हाल ही में कपिल ने खोला था कैफे
कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में अपना एक कैफे खोला था, जिसका उद्घाटन काफी धूमधाम से किया गया था। पिछले दिनों उनके कैफे पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर फायरिंग करता दिख रहा है। फायरिंग करने वाले शख्स का नाम सामने आया है हरजीत सिंह उर्फ लाडी का।
हरजीत सिंह उर्फ लाडी पंजाब के नवांशहर जिले के गांव गरपधाना का रहने वाला है और उसके पिता का नाम कुलदीप सिंह है। एजेंसी के मुताबिक, लाडी खालिस्तान मॉड्यूल का हिस्सा है। लाडी बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे संगठन के विदेशी आकाओं से जुड़ा हुआ है। एजेंसी ने लाडी को फरार आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर 10 लाख रुपये का ईनाम भी है।
VHP नेता की हत्या में शामिल था लाडी
भारत में विश्व हिन्दू परिषद के नेता विकास बग्गा की हुई हत्या में भी लाडी का नाम जुड़ा है। 2024 में इस केस की जांच एनआईए को सौंपी गई थी, जिसमें हरजीत लाडी, कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू और अन्य कई लोग इस साजिश में शामिल पाए गए थे। लाडी खुद तो एक्टिव है ही, साथ ही वो विदेश में बैठे आतंकी फाइनेंसरों और हैंडलरों के संपर्क में भी है।
इसे भी पढ़ें: बलूचिस्तान में हमला: बस यात्रियों को उतारकर 9 लोगों की बेरहमी से हत्या
NIA ने घोषित कर रखा है मोस्ट वांटेड
बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े गुर्गों के साथ उसकी बातचीत और फंडिंग को लेकर अब तक कई डिजिटल सबूत जुटाए जा चुके हैं। पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक हरजीत सिंह लाडी के खिलाफ कोई औपचारिक चार्जशीट सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, एनआईए की जांच में उसे मोस्ट वांटेड करार दिया गया है। इससे पता चलता है कि लाडी के खिलाफ जो भी सबूत है वो काफी मजबूत हैं और बेहद संवेदनशील भी हैं। लाडी को पकडऩे के लिए NIA ने घोषणा के साथ-साथ सूचना देने के लिए व्हाट्सएप, ई-मेल और कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किए हैं।
मंदी की मार झेल रहा कनाडा
ज्ञात रहे कि आजकल सोशल मीडिया में चल रही वीडियो से सामने आ रहा है कि कनाडा में मंदी का दौर चल पड़ा है। छोटी-छोटी नौकरियों के युवा मारे-मारे फिर रहे हैं और नौकरियों के लिए युवाओं को लम्बी-लम्बी लाइनें लग जाती हैं। बड़े-बड़े मॉल खाली हो रहे हैं, लोगों की क्रय शक्ति कमजोर हो रही है। ऐसे में वहां पर निवेश करने वालों पर किए जाने वाले हमले वहां की कानून व्यवस्था पर ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी हमले हैं।
टिप्पणियाँ