इजरायल ईरान युद्ध में सीजफायर होने के बाद भी अब ईरान एक बार फिर से युद्ध की तैयारियों में जुट गया है। उसे अमेरिका-इजरायल के हमले का डर सता रहा है। इसे इस प्रकार से समझा जा सकता है कि ईरान के सरकारी टीवी पंडित ने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि मौजूदा युद्धविराम केवल संक्षिप्त अवधि के लिए ही है। वे फिर से हमले शुरू करेंगे।
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान डिपार्टमेंट के एचओडी इब्राहिम मोत्ताकी ने एक टीवी कार्यक्रम पर बोलते हुए इस बात का दावा किया है। मोत्ताकी का कहना है कि हमारे पास जो सबूत उपलब्ध हैं, उसके मुताबिक, इजरायल अमेरिकी मदद के साथ एक सप्ताह के अंदर ही ईरान पर बहुत ही भयानक और विनाशकारी हमला करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: इजरायल का ईरान पर ताबड़तोड़ हमला: इविन जेल में 71 की मौत, कहा-ट्रंप और नेतन्याहू को जीने का हक नहीं
युद्ध विराम एकजुट होने के लिए किया
मोत्ताकी ने दावा किया है कि ईरान के साथ 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद युद्धविराम किया जाना एक चाल है। इस युद्धविराम का इस्तेमाल करके अमेरिका और इजरायल एक बार फिर से संगठित होना चाहते हैं। मोत्ताकी ने ईरानी अधिकारियों से युद्ध विराम को बहुत गंभीरता से नहीं लेने का आह्वान करते हुए चेताया कि इजरायली हमलों का लक्ष्य इस बार भी ईरानी अधिकारी ही होंगे।
इसे भी पढ़ें: इजराइल ने अल-इसा को मार गिराया, IDF ने किया हमास के टॉप कमांडर की मौत का दावा
कई अवसर पैदा हुए
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को अपनी इंटर्नल खुफिया एजेंसी शिन बेट का दौरा करने दक्षिणी इजरायल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ हवाई हमलों ने कई प्रकार के अवसरों को जन्म दिया है। इसमें कई तरह के क्षेत्रीय संभावनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमारा काम बंधकों को छुड़ाना है और फिर हमें गाजा के मुद्दे को हल करना होगा। फिर हमास को भी हराना है। मुझे पूरा यकीन है कि हम दोनों ही कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ