मुहम्ममद यूनुस की अगुवाई में बांग्लादेश की इस्लामिक कट्टरपंथी सरकार में लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं हो रहा है, देश में कहीं हिन्दुओं पर हमले न किए जा रहे हों। ताजा मामला पटुआखाली जिले का है, जहां इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं को पांच घरों को जलाकर राख कर दिया। पीड़ित हिन्दू केवल रोने के अलावा कुछ और नहीं कर पा रहे हैं।
एक्स हैंडल वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार, ये वारदात पटुआखाली जिले के एक कस्बे की बताई जा रही है। हैंडल लिखता है कि इस हिन्दू समुदाय की चीखें और विलाप शायद कभी देश के कानों तक न पहुंचे। आज बांग्लादेश में, 64 जिलों में से किसी न किसी जिले में हिंदुओं की हत्या की जा रही है, और उनके घरों को आग लगाकर नष्ट किया जा रहा है। यूजर ने सवाल किया कि आखिर हिन्दुओं के लिए न्याय कहां है? कहां हैं वो मानवाधिकार संगठन? इसके साथ ही यूजर ने दावा किया कि 5 जुलाई 2024 से लेकर अब तक की आंकड़ों को देखें तो अब तक 2,000 से अधिक हिंदुओं के घरों को आग के हवाले किया जा चुका है।
In Patuakhali district town, five Hindu residential houses were burned to ashes by Islamist . The cries and wails of this Hindu community may never reach the ears of the state.
Today in Bangladesh, in one district or another among the 64 districts, Hindus are being murdered, and… pic.twitter.com/Tu7mrnJlQQ
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) June 2, 2025
एक्स हैंडल ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक युवती रोते हुए अपनी व्यथा बता रही है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार से हिन्दू समुदाय के घरों को जला दिया गया है। यूजर ने बांग्लादेशी हिन्दुओं की मदद के लिए बांग्लादेश में कुंडली मारे बैठे संयुक्त राष्ट्र की टीम, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार से भी गुहार लगाई है।
वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में उबाल है। इसी क्रम में श्यान नाम के यूजर ने दावा किया कि ये कट्टरपंथी मुहम्मद यूनुस के समर्थक हैं।
इसी क्रम में अन्ना बैजर नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए इस घटना को दिल दहला देने वाला करार दिया। अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बंद होना चाहिए। साथ ही यूजर ने उम्मीद जताई कि शायद दुनिया इस पर ध्यान देगी।
टिप्पणियाँ