हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। “एक्स” (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि कर्नाटक के बेलगाम जिले में कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर आरएसएस समर्थकों ने हमला किया है।
यह पोस्ट अनीस उद्दिन नाम के एक व्यक्ति ने की थी, जिसने अपनी लोकेशन कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बताई थी। इस प्रोफाइल पर केवल 405 लोग जुड़े थे और 31 फॉलोअर्स थे। प्रोफाइल में पाकिस्तान का समर्थन करने वाले कई पोस्ट थे, और कवर फोटो में जिन्ना और पाकिस्तान की सेना के बड़े अधिकारियों की तस्वीरें थीं। यह झूठी पोस्ट आरएसएस को बदनाम करने और एक महिला अफसर के परिवार को परेशान करने के इरादे से फैलाई गई थी। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, बेलगाम जिले की पुलिस टीम तुरंत गोकक इलाके में कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंची।
जांच के दौरान सबकुछ सही पाए जाने पर बेलगाम के पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर एस. गुलेड ने कहा कि सोफिया कुरैशी के घर पर हमले की खबर पूरी तरह झूठी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी, जिसके बाद फर्जी पोस्ट हटा दी गई।
टिप्पणियाँ